डायबिटीज वाले व्यक्तियों को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना होता है। ऐसा कोई भी खाद्य पदार्थ जो उनके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं, उनके सेवन से बचना चाहिए। कई बार मधुमेह मरीजों के मन में शुगर में कौन से फल खाने चाहिए, इससे जुड़ी उलझन होती है।
दरअसल, फलों में नैचुरल शुगर होती है, ऐसे में सामान्य तौर पर सभी फलों को लेकर यह चिंता रहती है कि शुगर में कौन-कौन से फल खाने चाहिए और कौन से फल नहीं खाने चाहिए। तो इस लेख में आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
विषय सूची:
फलों में कार्बोहाइड्रेट होते हैं और फ्रुक्टोज़ नामक प्राकृतिक शुगर होता है। ऐसे में फल आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। हालांकि, फिर भी सीमित मात्रा में फलों को डाइट में शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इनमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे - विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर और फायटोकेमिकल्स शामिल हैं।
जैसे कि हमने बताया कि फलों में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, तो बेहतर है आप जो भी कार्ब्स ले रहे हैं उसको काउंट जरूर करें। फ्रूट्स की एक सर्विंग में 15 ग्राम कार्ब्स होते हैं। हालांकि, फल के प्रकार के आधार पर सर्विंग साइज अलग-अलग हो सकते हैं । उदाहरण के लिए, नीचे बताए गए फलों में 15 ग्राम कार्ब्स मिल सकते हैं:
बता दें कि केवल कार्ब्स ही नहीं ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) भी आपके ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकता है। जिन फलों का जीआई कम होता है उनका ब्लड शुगर लेवल पर तेजी से असर नहीं हो सकता है। वहीं, जिन फलों का जीआई अधिक होता है, वे शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा देते हैं।
जैसे कि 1 संतरे का जीआई 52 है और तरबूज का 76 के आसपास होता है। अतः संतरे का सेवन करना बेहतर है क्योंकि इसका जीआई कम है। इस प्रकार, डायबिटीज वाले लोग सुरक्षित तरीके से फलों का सेवन कर सकते हैं।
जी हाँ, आप डायबिटीज में ताजे फल खा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें फलों में कार्बोहाइड्रेट होता है इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही लें। कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है तो आप ताजे फल या फ्रूट सलाद ले सकते हैं। इसके साथ अतिरिक्त पोषण प्राप्त करने का यह अच्छा तरीका है।
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि शुगर में कौन से फल खाने चाहिए? तो आइये लो शुगर वाले फ्रूट्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें डायबिटीज रोगी अपने डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज में कौन कौन से फल खाने चाहिए? तो यहाँ हम आपको 8 लो शुगर फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डायबिटिक्स के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।
एवोकाडो में शुगर की मात्रा कम होती है और जीआई स्कोर लगभग 40 होता है। 1 कच्चे एवोकाडो में लगभग 0.66 ग्राम शुगर की मात्रा होती है। इसमें कार्बोहाइड्रेट कम और यह हेल्दी फैट से भरपूर होता है। एवोकाडो आपके पेट को लम्बे समय तक भरा रखता है और आपके ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ने नहीं देता है।
सेब का जीआई (स्कोर 39) कम होता है और इसमें फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट अधिक मात्रा में होते हैं। इनमें मुख्य रूप से फ्रुक्टोज के रूप में शुगर है, जो पूरा फल खाने के बाद आपके ब्लड शुगर लेवल पर कम प्रभाव डालती है। एक मध्यम सेब में लगभग 13 ग्राम तक नेचुरल शुगर होती है।
मॉडरेट अमाउंट में संतरे का सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए एक हेल्दी स्नैक्स का विकल्प हो सकता है। एक मीडियम संतरे में लगभग 9 ग्राम शुगर की मात्रा होती है। इसके अलावा, संतरा फाइबर और विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत होता है। साथ ही इसका जीआई स्कोर कम (52) होता है।
चकोतरे यानी ग्रेपफ्रूट का जीआई स्कोर 25 होता है और इसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, ग्रेपफ्रूट डायबिटीज डाइट के लिए परफेक्ट है। मध्यम आकार के आधे ग्रेपफ्रूट में लगभग 11 ग्राम शुगर होती है।
नोट: हालांकि, ग्रेपफ्रूट विभिन्न दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को ग्रेपफ्रूट खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
एक मीडियम साइज के आड़ू में लगभग 13 ग्राम शुगर होती है और इसका जीआई स्कोर 42 होता है। आड़ू फाइबर और विटामिन ए और सी के साथ 10 विभिन्न विटामिनों से भी भरपूर होता है।
1 मीडियम आकार की कीवी में 6 ग्राम शुगर और 50 से 55 के बीच ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। कीवी भी डायबिटीज रोगियों के लिए एक बहुत अच्छा फल है। कीवी में फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसके सेवन से इम्यून पावर भी बेहतर हो सकता है।
एक अमरूद में लगभग 5 ग्राम की मात्रा में शुगर होती है। अमरूद का जीआई स्कोर 12 से 24 के बीच होता है। यह डायटरी फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम और कैल्शियम का अच्छा स्रोत होने के कारण, यह डायबिटीज रोगियों के लिए एक बहुत अच्छा फल है।
आप रोजाना 1 अमरूद खा सकते हैं।
स्ट्रॉबेरी, रस्पबेरीज़ और ब्लैकबेरी जैसे जामुन अपने कई पोषण लाभों और कम शुगर कंटेंट के कारण डायबिटीज रोगियों के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
एक कप कच्ची स्ट्रॉबेरी में लगभग 7 ग्राम शुगर होती है और यह विटामिन सी से भरपूर होती है। एक कप रस्पबेरीज़ में लगभग 5 ग्राम शुगर और ढेर सारा फाइबर होता है। अंत में, एक कप ब्लैकबेरी में लगभग 7 ग्राम शुगर होती है और यह एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होती है। इन सभी बेरीज़ का जीआई स्कोर 40 से कम होता है।
यदि आप ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि शुगर में कौन कौन से फल नहीं खाने चाहिए। जिन फलों में शुगर की मात्रा या जीआई स्तर अधिक होता है, ऐसे फलों के सेवन से बचना चाहिए । इनमें शामिल हैं:
उपर्युक्त लेख से हमें यह ज्ञात हुआ कि जिन फलों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, वे शुगर में लाभकारी हो सकते हैं। ऐसे में अपने शुगर क मैनेज करने के लिए व डायबिटीज के जोखिम को कम करने के लिए अपनी डाइट में फलों को जरूर शामिल करें।
क्या आप नैचुरल तरीके से शुगर कण्ट्रोल करना चाहते हैं, तो आजमाइए मेथी का घरेलू नुस्खा। जानिए शुगर में मेथी के फायदे और कैसे करें इसका सेवन।
और पढ़ेंयहां है शुगर में कलौंजी के फायदे से जुड़े कई सवालों के जवाब। तो इन्हें जानने के बाद आप कलौंजी को अपने आहार में शामिल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
और पढ़ेंशुगर में चिरायता के फायदे तभी होते हैं, जब इसे सावधानी के साथ लिया जाए। यहां से मधुमेह में चिरायता लेने से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
और पढ़ें